11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक से बनाया जा रहा महिषासुर

नितुरिया : नितुरिया थाना अंतर्गत सरबड़ी सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी का पूजा मंडप इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का मॉडल होगा. इसे इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है और प्लास्टिक द्वारा होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने का आह्वान किया जायेगा. पूजा मंडप में महिषासुर को प्लास्टिक से बनाया जा रहा है. कमेटी 13 वें वर्ष […]

नितुरिया : नितुरिया थाना अंतर्गत सरबड़ी सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी का पूजा मंडप इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का मॉडल होगा. इसे इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है और प्लास्टिक द्वारा होने वाले प्रदूषण को समाप्त करने का आह्वान किया जायेगा. पूजा मंडप में महिषासुर को प्लास्टिक से बनाया जा रहा है. कमेटी 13 वें वर्ष इसका आयोजन कर रही है.
पूजा मंडप का निर्माण करने में पिछले दो महीने से पूर्व मिदनापुर के खेजुरी के कारीगर दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. विभिन्न किस्म की रस्सी, ऊन, इको फ्रेंडली सामान का उपयोग किया जा रहा है. पंडाल के बाहर और अंदर विभिन्न भगवान को इन इको फ्रेंडली सामान से बनाया जा रहा है. आयोजन में विधायक पूर्णचंद्र बाउरी की अहम भूमिका रहती है. इस आयजोन की पहचान भी विधायक श्री बाउरी से जुड़ी है.
वे इस कमेटी के सचिव भी है. उन्होंने कहा कि महापंचमी को पूजा मंडप का उद्घाटन राज्य के मंत्नी शांतिराम महतो करेंगे. पूजा के दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्र म आयोजित होगा. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने का मौका दिया जाता है. विधायक श्री बाउरी जरूरतमंद ग्रामीणों में वस्त्न वितरण, बुजुर्ग ग्रामीणों व मेधावी छात्नों को सम्मानित करते हैं. उन्होंने कहा कि पूजा मंडप से पश्चिम बंगाल सरकार की विभिन्न विकास मूलक परियोजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें