14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 से तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे

आक्रोश. दुर्गोत्सव से पहले पूजा बोनस का भुगतान नहीं हुआ तो दुर्गापुर. पूजा बोनस शीघ्र भुगतान करने सहित पांच मांगों के समर्थन में शुक्र वार को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ के कर्मियों ने दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक नंबर गेट ईडी वर्क्‍स के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस […]

आक्रोश. दुर्गोत्सव से पहले पूजा बोनस का भुगतान नहीं हुआ तो
दुर्गापुर. पूजा बोनस शीघ्र भुगतान करने सहित पांच मांगों के समर्थन में शुक्र वार को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ के कर्मियों ने दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक नंबर गेट ईडी वर्क्‍स के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस दिशा में तत्काल पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यदि पूजा बोनस का भुगतान दुर्गापूजा से पहले नहीं किया गया तो तीन दिनों की हड़ताल की जायेगी. नेतृत्व कर रहे यूनियन के महासचिव अरूप राय ने कहा कि हर वर्ष दुर्गापूजा बोनस के भुगतान पर डीएसपी प्रबंधन आना- कानी करता है.
आंदोलन करने के बाद भी पूजा बोनस सही समय पर नही मिल पाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में बांग्ला भाषी निवासियों के लिए सबसे बड़ा पर्व दुर्गापूजा है. रेल, कोल इंडिया में पूजा बोनस सही समय पर मिल जाता है. लेकिन सेल में इसके भुगतान को लेकर विवाद बना रहता है. उन्होंने कहा कि यदि इस बार बोनस सही समय पर नहीं दिया गया तो यूनियन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल करेगी.
उन्होंने प्रबंधन पर संघ के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीएसपी प्रबंधन हर श्रमिक संगठन को श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करता है लेकिन बीएमएस को न्यौता नही मिलता है. जबकि भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय संगठन है
उन्होंने कहा कि पीएफ ट्रस्टी बोर्ड का गठन नही किया गया है. राज्य में सक्काशीन तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के साथ मिल कर अवैध रूप से बोर्ड चलाया जा रहा है,जबकि चुनाव परिणाम आने के बाद भी बोर्ड का गठन नही किया गया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कमिटी का भी प्रबंधन ने अब तक गठन नही किया है. यदि इसी तरह प्रबंधन अपनी मनमानी करता रहा तो संगठन चुप नही बैठेंगा. यूनियन के समीर सिंह राय, धर्म मिश्र तथा मानस चटर्जी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें