Advertisement
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ प्रतिवाद सभा
हरिपुर : पांडेशवर प्रखंड के बहुला यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (यूको बैंक) के सामने माकपा समर्थित सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति की दामोदर अजय जोनल कमेटी ने बंगलौर में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के प्रतिवाद में पथसभा की. इसके पहले उन्होंने रैली निकाली. जोनल कमेटी अध्यक्ष शिखा मंडल ने कहा कि गौरी लंकेश हिंदूवादी आतंक […]
हरिपुर : पांडेशवर प्रखंड के बहुला यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (यूको बैंक) के सामने माकपा समर्थित सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति की दामोदर अजय जोनल कमेटी ने बंगलौर में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के प्रतिवाद में पथसभा की.
इसके पहले उन्होंने रैली निकाली. जोनल कमेटी अध्यक्ष शिखा मंडल ने कहा कि गौरी लंकेश हिंदूवादी आतंक के खिलाफ हमेशा आवाज उठाती थी. ऐसे समय में गौरी लंकेश ने हिंदूवादी आतंक के खिलाफ अपनी कलम से आवाज उठायी. यही कारण है कि उनकी हत्या कर दी गयी. हत्यारे की गिरफ्तार करना होगा. झूमा कर्मकार, देवमती सरकार, पूर्णिमा पाल उपस्थित थी. इसके बाद मोमबती रैली निकाली गई. इसका समापन बहुला फुटबॉल मैदान के पास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement