Advertisement
कालना में बस से कुचलकर छह वर्षीय बच्ची की मौत
क्रुद्ध भीड़ ने िकया पथावरोध घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से िभड़े भीड़ को तितर-बितर करने को पुिलस ने िकया लाठीचार्ज पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना के बरुई पाड़ा िस्थत एसटीकेके सड़क पर गुरुवार सुबह पिता के साथ नाश्ता करने जा रही छह वर्षीय देविका को तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने […]
क्रुद्ध भीड़ ने िकया पथावरोध
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से िभड़े
भीड़ को तितर-बितर करने को पुिलस ने िकया लाठीचार्ज
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना के बरुई पाड़ा िस्थत एसटीकेके सड़क पर गुरुवार सुबह पिता के साथ नाश्ता करने जा रही छह वर्षीय देविका को तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद प्रतिवाद जताते हुये स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर दिया तथा ट्रक पर हमला कर तोड़फोड़ की. पथावरोध के कारण ट्रैफिक जाम हो गया. खबर मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची विशाल पुलिस वाहिनी ने जब उत्तेजित जनता को हटाने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों के साथ उसकी झड़प हो गयी. बढ़ते तनाव व उत्तेजना को देखते हुये पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये लाठीचार्ज किया. परिस्थिति इसके बाद नियंत्रण में आयी.
पुिलस ने ट्रक को जब्त कर िलया एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार उक्त स्थान पर दुर्घटना घट रही है. इसके बाद भी पुलिस तथा प्रशासन इस दिशा में कोई उपयुक्त कदम नहीं उठा रहा है. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement