Advertisement
दुर्गापुर में फ्रेंडशिप डे की धूम
युवक, युवितयां व बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर बांधा फ्रेंडशिप बैंड दुर्गापुर. दुर्गापुर में रविवार को फ्रेंडशिप डे धूमधाम से मनाया गया. फ्रेंडशिप डे को लेकर इस रोज युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. शहर के बाजारों में काफी संख्या में युव-युवतियों को अपनी सखा-सहेलियों के लिए उपहार खरीदते देखा गया. इस अवसर पर […]
युवक, युवितयां व बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर बांधा फ्रेंडशिप बैंड
दुर्गापुर. दुर्गापुर में रविवार को फ्रेंडशिप डे धूमधाम से मनाया गया. फ्रेंडशिप डे को लेकर इस रोज युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. शहर के बाजारों में काफी संख्या में युव-युवतियों को अपनी सखा-सहेलियों के लिए उपहार खरीदते देखा गया.
इस अवसर पर बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधा और खुशियां मनाई. अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. लिहाजा यह दिवस 6 अगस्त को मनाया गया. फ्रेंडशिप डे को लेकर कई दिनों पूर्व से ही गिफ्ट दुकानों में फ्रेंडशिप बैंड, फ्रेंडशिप कोटेशन सहित अन्य प्रकार के उपहार खरीदने की होड़ मचनी शुरू हो गयी थी. यह रविवार तक जारी था. इस दिन को यादगार बनाने के लिये कई लोगों ने अपने-अपने दोस्तों की तसवीर छपवाई हुई कॉफी मग उन्हें भेंट किये. फ्रेंडशिप डे को लेकर इस दिन राहुल नामक एक छात्र ने कहा कि फ्रेंडशिप एक ऐसा दिन है, जब हम रूठे हुए दोस्तों को मना सकते हैं.
इस दिन सभी गिले-सिकवे दूर हो जाते हैं. दूसरी ओर, खुशबू नामक एक छात्रा ने कहा कि मेरे लिए दोस्त बहुत मायने रखते हैं, खासकर फ्रेंडशिप वाले दिन हर साल अपने दोस्तों के साथ गुजारने का मन करता है. फ्रेंडशिप डे को लेकर युवा काफी उत्साहित नजर आये. कोई होटल में, कोई पार्क में फ्रेंडशिप डे को स्पेशल अंदाज में मनाने में जुटा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement