Advertisement
कोयला अधिकारियों को बंधक बनाया शिक्षकों ने
बराकर : चांच विक्टोरिया क्षेत्र के बराकर स्थित गेस्ट हाउस के समक्ष बुधवार को कोयला खदान शिक्षक संघ एवं कोयला खदान शिक्षक मोर्चा ने विभिन्न मांगो के समर्थन में संयुक्त प्रदर्शन किया. धनबाद स्थित बीसीसीएल मुख्यालय से निरीक्षण पर आये महाप्रबंधक (कल्याण) सुलेमान कुदादा, वरीय कार्मिक प्रबंधक भवानी बंधोपाध्याय तथा एरिया मुख्य कार्मिक प्रबंधक एसके […]
बराकर : चांच विक्टोरिया क्षेत्र के बराकर स्थित गेस्ट हाउस के समक्ष बुधवार को कोयला खदान शिक्षक संघ एवं कोयला खदान शिक्षक मोर्चा ने विभिन्न मांगो के समर्थन में संयुक्त प्रदर्शन किया. धनबाद स्थित बीसीसीएल मुख्यालय से निरीक्षण पर आये महाप्रबंधक (कल्याण) सुलेमान कुदादा, वरीय कार्मिक प्रबंधक भवानी बंधोपाध्याय तथा एरिया मुख्य कार्मिक प्रबंधक एसके पाल को प्रदर्शनकारियों ने घंटों गेस्ट हाउस से नहीं निकलने दिया.
महामंत्नी सीडी सिंह एवं बीके सिंह ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2016 से 10 माह का बकाया वेतन शिक्षक को नहीं मिला है. जिससे शिक्षक व उनके परिजन भूखमरी के कगार पर है. पूरे बीसीसीएल में 79 स्कूल संचालित है. 276 शिक्षक ओर शिक्षिकाएं कार्यरत है. अनुदान के माध्यम से कर्मियों को मात्न पांच हजार रु पये वेतन मिलता है.
स्कूल के विकास के लिए फंड से 38 करोड़ रु पया जारी किया जाता है. लेकिन शिक्षक और शिक्षिकाओ के बीच मात्न छह करोड़ रु पया ही वेतन मद मे खर्च किया जाता है. बचे हुए रु पयों की अधिकारियों द्वारा लूट खसोट की जाती है. बच्चो को नि:शुल्क किताब ,कॉपी की ब्यवस्था नहीं की जाती है. स्कूल के भवन जर्जर है. बच्चो के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement