Advertisement
जसीडीह, वैद्यनाथधाम में 18 अतिरिक्त टिकट काउंटर
श्रावणी मेले को लेकर मंजल रेल प्रबंधक के स्तर से व्यापक सुविधाएं विभिन्न मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव में चार मिनय अतिरिक्त समय आसनसोल. बैद्यनाथधाम स्टेशन में श्रवणी मेला के दौरान पूर्व रेलवे द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए 10 जुलाई से सात अगस्त के बीच व्यवस्थाओं में विस्तार दिया गया है. जसीडीह में 15 और […]
श्रावणी मेले को लेकर मंजल रेल प्रबंधक के स्तर से व्यापक सुविधाएं
विभिन्न मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव में चार मिनय अतिरिक्त समय
आसनसोल. बैद्यनाथधाम स्टेशन में श्रवणी मेला के दौरान पूर्व रेलवे द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए 10 जुलाई से सात अगस्त के बीच व्यवस्थाओं में विस्तार दिया गया है. जसीडीह में 15 और बैद्यनाथधाम में तीन अतिरिक्त बुकिंग काउंटर चालू किए गये हैं. जसीडीह के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ‘क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं’ का हेल्प बूथ बनाया है और दो अतिरिक्त ‘पूछताछ काउंटर’ पूर्व रेलवे के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रतिनिधियों द्वारा संचालित हो रहे हैं.
जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों के प्रत्येक पूछताछ काउंटर में फोन उपलब्ध हैं. जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच 14 जोड़ी मेमू ट्रेन चलायी जा रही हैं. मेला अवधि के दौरान मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए चार मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. एक अतिरिक्त साधारण दूसरी श्रेणी का डिब्बा (जीएस) को लेकर पांच जोड़ी मेल व एक्सप्रेस मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. पांच ट्रेनों की आवाजाही (फेरे) को बढ़ाया गया है. ट्रेनों की समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए गंभीर मॉनिटरिंग की जा रही है. जसीडीह एवं बैद्यनाथधाम स्टेशनों में पेयजल के डेढ़ सौ नल मुहैया कराये गये हैं.
यात्रियों को कम कीमत में आरओ जल मुहैया कराने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर तीन वॉटर वेंडिंग मशीन लगायी गयीं है. ट्रेनों की तत्काल परिचालन स्थिति बताने के लिए जसीडीह में दो प्लाज्मा टीवी लगाये गये हैं और सुरक्षा संबंधी रात-दिन चौतरफा निगरानी के लिए 26 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 100 वाट के 40 एलईडी फ्लड लाइट एवं 150 की संख्या में इन्डोर लाईटों द्वारा जसीडीह में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गयी है. 70 अतिरिक्त पंखे और 25 अतिरिक्त मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट का भी प्रबंध किया गया हैं.
स्टेशनों पर पर्याप्त रौशनी के प्रबंध हेतु जसीडीह और बैद्यनाथधाम में चौबीसों घंटे विद्युत सप्लाइ का बैक-अप दिया गया है. यात्रियों का मार्गदर्शन करने, भीड़ को नियंत्रित करने संरक्षा एवं सरंक्षा हेतु 340 रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के 200 कार्मिकों को तैनात किया गया है. राज्य सरकार और सेंट जॉन एंबुलेंस के सहयोग से जसीडीह एवं बैद्यनाथधाम में एंबुलेंस के साथ चिकित्सा केंद्र खोले गये हैं. प्रबंधन और स्टेशन बुकिंग काउंटरों की मॉनिटरिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेला अधिकारी उपलब्ध है. मेला अवधि में स्थिति की गहन निगरानी हेतु जसीडीह में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement