Advertisement
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाला भाजपाई गिरफ्तार
सीआइडी के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने हीरापुर थाना अंतर्गत रवींद्रनगर से पकड़ा सिउड़ी जिला न्यायालय में पेश कर मांगा रिमांड, पहले से ही ऐसी गतिविधियों में शामिल आसनसोल : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के साइबर क्राइम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार की देर रात हीरापुर थाना अंतर्गत रवीन्द्र नगर डॉली लॉज निवासी तथा […]
सीआइडी के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने हीरापुर थाना अंतर्गत रवींद्रनगर से पकड़ा
सिउड़ी जिला न्यायालय में पेश कर मांगा रिमांड, पहले से ही ऐसी गतिविधियों में शामिल
आसनसोल : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के साइबर क्राइम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार की देर रात हीरापुर थाना अंतर्गत रवीन्द्र नगर डॉली लॉज निवासी तथा भाजपा समर्थक तरूण सेनगुप्ता को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
उसके खिलाफ सिउड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में यह मामला सीआइडी को सौंप दिया गया था. टीम ने उसे बुधवार को सिउड़ी जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर रिमांड की मांग की. सनद रहे कि भाजपा के आईटी सेल का कार्यकत्र्ता तरूण डॉली लॉज के पास रवीन्द्र नगर में रहता है.
बीते रामनवमी के दौरान सिउडी में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी थी. आरोप है कि उसी समय तरूण ने यू टय़ूब से संघर्ष के फुटेज डाउनलोड कर फेसबुक पर पोस्ट किया था. वे पोस्ट काफी आपत्तिजनक तथा भड़काऊ थे. उसके बाद सिउड़ी की स्थिति में और अधिक तनाव आ गया था. बाद में सिउड़ी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गयी थी. सीआइडी का साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रहा था. मंगलवार की रात उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
उसके मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की जब्ती की गयी. सीआइडी अधिकारियों ने कहा कि गहन जांच के बाद उसके खिलाफ साक्ष्य जमा किये गये तथा उसे गिरफ्तार किया गया. सिउड़ी में प्राथमिकी दर्ज होने के कारण उसे बुधवार को सिउड़ी जिला न्यायालय में पेश किया गया. सीआइडी ने उसके रिमांड की मा ंग की है. तरूण पर इसके पहले भी फेसबुक पर कई आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है.
सनद रहे कि हाल ही में बदुरिया में भी हुए हिंसक संघर्ष में फएसबुक पर कई फर्जी व आपत्तिजनक पोस्ट किये गये थे. वर्ष 2014 में रिलीज भोजपुरी फिल्म के दृश्य को भाजपा कर्मी ने इस घटना से जुड़ा बता कर पोस्ट कर दिया था. इसी तरह गुजरात दंगों के फुटेज को इस घटना से जुड़ा बता कर पोस्ट किया गया है. सोशल मीडिया के दुरुपयोग की घटनाएं लगातार बढ़ने से पुलिस व राज्य सरकार का रवैया भी सख्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement