17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमसी, केकेएससी कर्मियों में संघर्ष, फायरिंग

हरिपुर : पांडेश्वर के खुटटाडीह कोलियरी में सीएससी (एचएमएस) और केकेएससी (आइएनटीटीयूसी) समर्थकों में हुए संघर्ष के दौरान फायरिंग होने से दो लोग जख्मी हो गये. दोनो पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. केकेएससी नेता लक्ष्मी सेतवार ने बताया कि यूनियन कर्मी चंदन बाध्यकर के घर में एचएमएस के कर्मी मनोज राय और […]

हरिपुर : पांडेश्वर के खुटटाडीह कोलियरी में सीएससी (एचएमएस) और केकेएससी (आइएनटीटीयूसी) समर्थकों में हुए संघर्ष के दौरान फायरिंग होने से दो लोग जख्मी हो गये. दोनो पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
केकेएससी नेता लक्ष्मी सेतवार ने बताया कि यूनियन कर्मी चंदन बाध्यकर के घर में एचएमएस के कर्मी मनोज राय और टिकरा घुस गये. उस समय चंदन घर पर नही था, पत्नी के साथ गाली गलौज किया. र्दुव्‍यवहार किया. पत्नी ने शोर मचाया तो दोनो धमकी देते हुए भाग निकले. उन्होंने यूनियन बदलने पर भी जोर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर वे सभी चंदन के घर पहुंचें और रात को ही पांडेंशवर थाना में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद दोपहर एक बजे यूनियन कर्मी एजेंट कार्यालय जा रहे थे तो खुदी भुइया तथा चंदन बाध्यकर पर उसी समय एचएमएस के कर्मियों ने हमला कर दिया. दो राउंड गोलियां भी चलायी.
इधर एचएमएस नेता रामदरस राम और मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि जबसे वे एचएमएस यूनियन में शामिल हुए है, तब से लगातार केकेएससी के नेताओं ने झूठा मामला बना कर एचएमएस के लोगों को बदनाम करना शुरू किया है.
लगातार एचएमएस के लोगों पर खुटटाडीह में हमला और मारपीट की जा रही है. बुधवार को दोपहर के समय जब वे लोग एचएमएस कार्यालय में बैठे थे, उसी समय केकेएससी के चंदन बाध्यकर, लक्ष्मी सेतवार और उनके साथ दर्जनों लोगों ने हमला किया रामदरस राम के साथ मारपीट की गयी. एचएमएस छोड़ने की धमकी भी दी गयी. दो तीन राउंड गोलियां भी चलाई गयी, घटना के बाद पांडेशवर थाना में केकेएससी के चंदन बाध्यकर लक्ष्मी सेतवार, खुदी भुइयां सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने बताया कि बात -बात में दोनों संगठन आपस में भिड़ जाते है और बेवजह मामला दर्ज कराया जाता है, हालांकि दोनो की शिकायत दर्ज की गयी है. जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें