दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर सरकारी अस्पताल के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर िवरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों पर तृणमूिलयों ने हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन से अधिक भाजपा समर्थक घायल हुये हैं. इन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के िलये भरती िकया गया है
.घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह भाजपा के दर्जनों समर्थक महकमा अस्पताल के समक्ष एकजुट होकर 15 सूत्री मांगों को लेकर िवरोध प्रदर्शन कर रहे थे. भाजपाइयों का आरोप था िक अस्पताल प्रबंधन पर स्वास्थ्य सुविधाओं में अनियमतिता बरत रहा है. मरीजों का हाल बेहाल रहता है.
चिकित्सक इलाज में लापरवाही बरतते हैं. चिकित्सा में अक्सर अनियमितता की शिकायत मिलती है. प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता कल्याण दुबे, लखनदास सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल मांगों से संबंधी ज्ञापन अस्पताल अधीक्षक को सौंपने उनके कार्यालय में गया. अधीक्षक अनुपस्थित रहने के कारण सभी बाहर िनकल रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमले से अफरा-तफरी मच गयी. सभी भाजपा कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे.
सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.इस दौरान कल्याण दुबे ने कहा कि हमला करने वाले सभी तृणमूल समर्थक थे. अस्पताल में रोगियों के िहत के िलये विधाननगर सरकारी अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपने गये थे. भाजपा के बढ़ते प्रभाव से तृणमूल बौखला गई है. इस तरह के हमले कर भाजपा के आंदोलन को रोकना चाहती है. लेिकन इससे भाजपाई रुकने वाले नहीं हैं.
आने वाले समय में संगठन की ओर से बड़ा आंदोलन िकया जायेगा. प्रशासन को हमला करने वाले तृणमूल समर्थकों को अविलंब गिरफ्तार करना होगा. इस संदर्भ में वार्ड पार्षद दीपंकर लाहा ने कहा कि हमलावरों में तृणमूल का कोई समर्थक नहीं था. भाजपा के दूसरे गुट के लोगों ने ही उन पर हमला किया है. उन्होंने अस्पताल के समक्ष हंगामा मचा अशांति फैलाने वालो को गिरफ्तार करने की मांग की है.