20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब माकपा भी फेसबुक व ट्विटर पर

कोलकाता: सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज से लोकसभा चुनाव भी अछूता नहीं दिख रहा है. देर से ही सही पर सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता का ही असर है कि मंगलवार को माकपा की राज्य कमेटी ने आधिकारिक तौर पर फेसबुक और ट्विटर पर अपना अकाउंट शुरू किया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का यह […]

कोलकाता: सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज से लोकसभा चुनाव भी अछूता नहीं दिख रहा है. देर से ही सही पर सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता का ही असर है कि मंगलवार को माकपा की राज्य कमेटी ने आधिकारिक तौर पर फेसबुक और ट्विटर पर अपना अकाउंट शुरू किया.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का यह कदम युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए है. नये अकाउंट की शुरुआत राज्य में माकपा के सचिव विमान बसु ने की. इस मौके पर युवा नेता ऋतुब्रत बनर्जी समेत अन्य मौजूद रहे. मौके पर आला वामपंथी नेता विमान बसु ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि नयी पीढ़ी इस प्रकार की सोशल मीडया पर ज्यादा सक्रिय है और इसलिए हमें उनसे बातचीत करने के लिए ट्विटर तथा फेसबुक का सहारा लेना पड़ा है. कई ऐसी घटनाएं व मुद्दे हैं, जिसकी सच्चई युवा पीढ़ी जान भी नहीं पाती है.

युवाओं को पार्टी की बातों को पहुंचाना, नयी पीढ़ी के साथ कदम मिला कर चलने और उनके संचार के तरीके पर पार्टी के अंदर चर्चा की गयी और महसूस किया गया कि यह आवश्यक है और इस ओर जल्द से जल्द कदम बढ़ाना है. यह पूछे जाने पर कि जन संपर्क के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने में माकपा अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस से पीछे रह गयी, जिसने काफी पहले ही ट्विटर व फेसबुक अकाउंट शुरू कर दिया था, श्री बसु ने कहा कि सवाल पीछे रह जाने का नहीं है लेकिन हमारी पार्टी आर्थिक रूप से संपन्न पार्टी नहीं है, इसलिए हमें यह सब शुरू करने से पहले राशि एकत्र करनी थी.

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस पहले से ही सोशल मीडिया का उपयोग कर रही है और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए अक्सर फेसबुक का इस्तेमाल करती हैं. ज्ञात हो कि चुनाव में युवा मतदाताओं का रोल सबसे महत्वपूर्ण है. उनमें से कई मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें