दो इंप्रोवाइस्ड 7 एमएम पिस्तौल व 10 राउंड कारतूस जब्त
कोलकाता. बिहार से कोलकाता के साउथपोर्ट इलाके में हथियार सप्लाई करने आये प्रमोद यादव (40) को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार के बांका जिले का रहनेवाला है. उसे रविवार शाम 6.30 बजे के करीब साउथपोर्ट इलाके के ग्वालियर घाट से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि साउथ पोर्ट इलाके में रविवार शाम को हथियारों की डीलिंग होने वाली है.
इस जानकारी के बाद एआरएस की टीम वहां पहले से मौजूद थी. जैसे ही एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में इलाके में घूमते हुए देखा गया, उसे तुरंत पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गयी. इस दौरान जांच में उसके पास से पुलिस को दो इंप्रोवाइस्ड 7एमएम पिस्तौल व 10 राउंड कारतूस मिले. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि दोनों हथियार वह ग्वालियर घाट में किसी तीसरे व्यक्ति को बेचने के लिए आया था. इसके पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.