जावेद छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का रहनेवाला है, जबकि इकबाल मध्यप्रदेश के राइसेन का रहनेवाला है. दोनों के पास से 76 हजार रुपये के 2000 के नकली नोट जब्त हुए हैं. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि ब्रेबर्नरोड में टी-बोर्ड के पास दोनों ने सीडी खरीदने के बदले दुकानदार को दो हजार रुपये का जाली नोट थमाये थे. इन रुपयों पर शक होने पर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.
लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उनके पास से दो हजार रुपये के कुल 38 नोट पुलिस को मिले हैं. दोनों को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. दोनों बड़ाबाजार, पोस्ता, हेयर स्ट्रीट व बऊबाजार इलाके में सीबीआइ अधिकारी बन कर इसके पहले कई लोगों से रुपये, जेवरात लूट चुका है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.