14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में बम विस्फोट का मामला: एक और शख्स ने दम तोड़ा

पानागढ़: बीरभूम िजले के लाभपुर थाना अंतर्गत दरबारपुर में बालू घाट दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष और बमबाजी की घटना में घायल एक और व्यक्ति की शनिवार दोपहर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी […]

पानागढ़: बीरभूम िजले के लाभपुर थाना अंतर्गत दरबारपुर में बालू घाट दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष और बमबाजी की घटना में घायल एक और व्यक्ति की शनिवार दोपहर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी तीन की हालत गंभीर है. एक घायल व्यक्ति को शनिवार को कोलकाता रेफर कर दिया गया. मामले में गिरफ्तार छह लोगों को शनिवार को बोलपुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने पांच को तीन दिन की जेल हिरासत व एक को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इधर, दरबारपुर में नौ लोगों की मौत के बाद से समूचे गांव में सन्नाटा पसरा है. सुबह से ही गांव में हर तरफ क्रंदन और मातम का माहौल है. दरबारपुर ग्राम पुरुष शून्य हो गया है. महिलाएं दहशत में हैं. बच्चे घरों में दुबके हुए हैं. पुलिस की गश्ती जारी है. घटना के बाद से रातभर पुलिस ने छापेमारी अभियान में छह लोगों को िगरफ्तार िकया है. मुख्य अभियुक्त शेख शोएब तथा शेख आलम फरार बताये जा रहे हैं. दोनों ही तृणमूल समर्थक बताये गये हैं. दोनों के बीच काफी दिनों से मयूराक्षी नदी के बालू घाट पर दखल को लेकर रंजिश चल रही थी. शुक्रवार को रंजिश खूनी झड़प और विस्फोटक स्थिति में सामने आयी. इसमें आठ लोगों की मौत हो गयी.

सुबह पुलिस ने गांव के बीच मौजूद एक तालाब से प्लास्टिक के पैकेट में मौजूद मानव देह का अंश बरामद किया है. मानव अंग मिलने के बाद एक बार फिर सनसनी व्याप्त है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बम बिस्फोट में ही मारे गये लोगों का अंग है. इसे बदमाशों ने गायब कर सूखे तालाब में गड्ढा तालाब खोद छिपाने की कोशिश की थी. पोस्टमार्टम के लिए पैकेट में मौजूद देहांश को भेज दिया गया है.

स्कूल अनिश्चितकाल के िलए बंद

पुिलस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बम विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए सीआइडी की टीम, फॉरेंसिक टीम तथा बम स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. बम विस्फोट की तीव्रता को लेकर संदेश जाहिर किया जा रहा है. देशी बम उस वक्त बनाया जा रहा था या सॉकेट बम घटना के दौरान मौजूद था. विस्फोट में वहां मौजूद लोगों के चिथड़े उड़ गये. आशंका जतायी जा रही है िक कहीं सॉकेट बम तो मौजूद नहीं था. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली है. घायलों को पहले सिउड़ी सदर अस्पताल बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है. गांव में मौजूद द्वारका उच्च िवद्यालय में घटना के बाद खौफजदा बच्चों को देखते हुए स्कूल में परीक्षा रद्द कर दी गयी है. स्कूल को अनिश्चितकाल के िलये बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें