बालूरघाट: वधू उत्पीड़न के मामले में मूल आरोपी महिला को नहीं गिरफ्तार कर एक निर्दोष महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आरोप तपन थाना के पुलिस के एक अधिकारी पर लगा है. इस बात की शिकायत पीड़ित महिला रेजीना बेगम ने पुलिस अधीक्षक से की है. उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस पर परेशान करने के साथ-साथ मानहानिक करने का भी आरोप लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेजीना बेगम दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत तपन थाना के हरसुरा ग्राम पंचायत के अधीन सिराहाल गांव की रहने वाली है. उसके पति का नाम अजीजुल हुसैन है. पीड़ित महिला का आरोप है कि 28 फरवरी की शाम 4 बजे तपन थाना के एक अधिकारी उनके घर आये और बगैर कुछ बताये उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गये. बगैर कोई कारण बताये ही रात भर थाने के लॉकअप में रखा गया. दूसरे दिन बालूरघाट सीजेएम कोर्ट में उसे पेश किया गया.
इधर,स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वधू उत्पीड़न के एक मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसमें आरोपी महिला का नाम रेजीना बेगम ही है. हांलाकि उसमें रेजीना बेगम के पति का नाम आइजूल मियां है और मुख्य आरोपी महिला रामपुर की रहने वाली है. पुलिस ने उस महिला को नहीं गिरफ्तार कर रेजीना बेगम नाम की वजह से पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला रेजीना बेगम का कहना है कि किसी अन्य रेजीना बेगम नामक महिला को न पकड़ कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और अदालत के निर्देश पर उन्हें कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा. बाद में पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ. 17 मार्च को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. उसके बाद से अब जाकर पीड़िता ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ परेशान करने तथा मानहानि करने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. पीड़िता ने कहा कि बगैर किसी गलती के उन्हें गिरफ्तार किया गया. समाज में उनकी प्रतिष्ठा को हानि हुई है. हालांकि रेजीना बेगम आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बता पा रही है. लेकिन उन्होंने कहा है कि वह पुलिस अधिकारी को पहचान लेगी. दूसरी तरफ दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर पुलिस अधिकारी की शिनाख्त पीड़ित महिला से करायी जायेगी.