पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया कि वह थाने से ड्यूटी खत्म कर बेलियाघाटा इलाके के मोतीलाल बसाक स्ट्रीट में स्थित अपने घर लौट रही थी.
तभी कार में पांच युवक उसके पास से जा रहे थे. उसमें से दो युवकों ने खिड़की से सिर बाहर निकाल कर उसे लक्ष्य कर अभद्र भाषा में बातें करने लगे. उसने बताया कि वह एक पुलिसकर्मी है. लेकिन कार में सवार मनचलें अपनी अभद्र आचरण को जारी रखे थे. बाध्य होकर उसकी बदसलूकी से परेशान होकर उसने कार का नंबर नोट किया. इसके बाद इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में अन्य तीन युवकों की तलाश जारी है. महानगर में अब एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी की घटना सामने आने के बाद अन्य महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवालिया निशान लगने लगा है.