मालदा: बदमाशों के अशोभनीय प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने पर एक महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान महिला को बचाने पहुंचे पिता व छोटी बहन भी हमले के शिकार हुए. बुधवार की सुबह यह घटना जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत बक्सीनगर गांव में घटी. घायल महिला और उसके पिता का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जबकि छोटी बहन को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गयी. घायल महिला ने स्थानीय पांच बदमाशों के खिलाफ हबीबपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी चार आरोपी इलाके से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
क्या है मामला : स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय पीड़िता का पति दूसरे राज्य में दिहाड़ी मजदूर करता है. इसक वजह से महिला अपने पिता के ही घर में रहती है. बुधवार की सुबह महिला बाजार की ओर जा रही थी कि तभी कुछ युवक रास्ते में उसका हाथ पकड़ कर खींचातानी करने लगे और महिला के समक्ष गंदा प्रस्ताव रखा.
विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसे लाठी, बांस आदि से पीटा गया और उसके शरीर के कपड़े भी फाड़ दिये गये. घटना की जानकारी मिलते ही महिला के पिता और छोटी बहन मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में बदमाशों ने उनकी भी पिटायी कर दी. स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देखकर बदमाश फरार हो गये. मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती घायल महिला ने बताया स्थानीय दीनू सिकदार, सुजीत सिकदार और उसके साथी पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे.
रास्ता, बाजार आदि में अकेला देखकर अश्लील हरकत करते थे. गंदे प्रस्ताव रखते थे. कई बार विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी भी दी. बुधवार सुबह बाजार जाते समय उन लोगों ने मेरा हाथ पकड़ लिया और अश्लील बातें करने लगे. विरोध करने पर काफी मारपीट की, कपड़े फाड़ डाले. मुझे बचाने पहुंचे पिता और बहन के साथ भी मारपीट की गयी. घटना के संबंध में हबीबपुर थाना प्रभारी आत्रेयी सेन ने बताया कि दोनों परिवार के बीच एक पुराना जमीन विवाद है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.