Advertisement
वामनगोली बीडीओ को मां-बेटे ने जड़ा थप्पड़
बकाया वेतन की मांग को लेकर किया हमला दोनों आरोपियों की हुई गिरफ्तारी मालदा. ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) के कमरे में घुसकर उन्हें थप्पड़ मारने और हमला करने का आरोप एक महिला और उसके बेटे पर लगा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सनसनीखेज घटना वामनगोला बीडीओ दफ्तर की है. बीडीओ […]
बकाया वेतन की मांग को लेकर किया हमला
दोनों आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मालदा. ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) के कमरे में घुसकर उन्हें थप्पड़ मारने और हमला करने का आरोप एक महिला और उसके बेटे पर लगा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सनसनीखेज घटना वामनगोला बीडीओ दफ्तर की है. बीडीओ समीर कुमार दे खुद ही महिला मिनती राय और उसके बेटे अनूप कुमार राय के खिलाफ वामनगोला थाने में शिकायत दर्ज करायी. घटना शुक्रवार की है और उसी दिन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद शिवडांगी गांव की निवासी मिनती राय और उनका बेटा अनूप कुमार राय वामनगोला बीडीओ से मिलने आये थे. मिनती राय साल 2004 के पहले से शिवडांगी इलाके में एसएसके की सहायिका पद पर कार्यरत थीं. वह तब आठवीं पास थीं. बाद में सरकारी निर्देश आया कि इस पद के लिए माध्यमिक पास होना जरूरी है. इसके बाद उन्हें काम से हटा दिया गया. साल 2006 में मिनती राय ने माध्यमिक परीक्षा पास करके फिर से इस पद पर योगदान दिया. इस बीच उन्होंने काम से बाहर रखे जाने की अवधि का भुगतान मांगा है. इसी को लेकर वह शुक्रवार को बीडीओ दफ्तर आयी थीं.
बीडीओ समीर कुमार दे ने कहा, जबका यह मामला है तब मैं इस ब्लॉक के दायित्वमें नहीं था. यही बात मैंने मिनती राय और उनके बेटे को बतायी. साथ ही उनसे कहा कि पूरे मामले को अच्छी तरह देखे बिना वह कुछ नहीं कह पायेंगे. इतना कहते ही उस महिला और उसके बेटे ने मेरे साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. ऑफिस में ही मेरा कॉलर पकड़ लिया. महिला और उसके बेटे ने मुझे मारना शुरू कर दिया. तभी दफ्तर के कर्मचारी भागकर पहुंचे और हमलावर मां-बेटे से मुझे बचाया.
बीडीओ ने वामनगोला थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भेजी है. वामनगोला थाने के ओसी पीयूषकांति समाजदार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मिनती राय और उसके बेटे अनूप राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement