इलाके की तलाशी लेने पर वहां से एक प्लास्टिक का बैग मिला, जिसमें से दो पिस्तौल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. बीएसएफ ने कानूनी प्रक्रिया के लिए बरामद हथियार व कारतूस स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
एक दूसरी घटना में बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थानांतर्गत गोबरधा बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके से 9.475 किलो चांदी के गहने जब्त जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत 237508 रुपये है. चांदी के गहने भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. इस वर्ष बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर तीन पिस्तौल व तीन कारतूस जब्त कर चुका है, जबकि इस वर्ष 46.861 किलो चांदी जब्त किया गया है. साथ में दो तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है.