बच्चा चोरी की बात सुनते ही भीड़ आक्रोशित हो गयी और आरोपी को जमकर पीटा. जब युवक बेहोश हो गया तो उसे एक मकान में बंद कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आरोपी युवक को उनके हवाले करने से इनकार कर दिया. इसी बात पर पुलिस और लोगों में हाथापाई हो गयी. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस का कहना है कि लोगों ने बच्चा चोरी के संदेह में जिस युवक को पीटा है, वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भरती कराया.
Advertisement
हंगामा. बच्चा चोर को रंगे हाथ पकड़ कर लोगों ने पीटा
हुगली. हरिपाल थाना क्षेत्र स्थित दलपति इलाके में स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी को एक मकान में बंद कर जमकर पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को अपने कब्जे में लेना चाहा, तो भीड़ ने […]
हुगली. हरिपाल थाना क्षेत्र स्थित दलपति इलाके में स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी को एक मकान में बंद कर जमकर पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को अपने कब्जे में लेना चाहा, तो भीड़ ने विरोध शुरू कर दिया. जनता और पुलिस में हाथापाई होने लगी. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई और पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार, दलपति इलाका निवासी सात वर्षीय दीपंकर घांटी अपने घर के सामने खेल रहा था. अचानक एक युवक आया और बच्चे को प्रलोभन देकर अपनी गोद में उठाकर चलता बना. यह देख कुछ लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने युवक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर वह बिना जवाब दिये भागने लगा. लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. कुछ देर में वहां भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement