13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदना चक्रवर्ती के होम से नौ महिलाएं भी गायब

जलपाईगुड़ी: चंदना चक्रवर्ती के देवनगर स्थित आश्रय होम में रहनेवाली नौ महिलाएं लापता है. प्रशासन की जांच में यह तथ्य सामने आया है. जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी रचना भगत ने बताया कि चंदना के आश्रय होम में नौ महिलाएं मौजूद नहीं हैं. शिशु तस्करी के बाद होम से महिलाओं के गायब होने की खबर से […]

जलपाईगुड़ी: चंदना चक्रवर्ती के देवनगर स्थित आश्रय होम में रहनेवाली नौ महिलाएं लापता है. प्रशासन की जांच में यह तथ्य सामने आया है. जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी रचना भगत ने बताया कि चंदना के आश्रय होम में नौ महिलाएं मौजूद नहीं हैं. शिशु तस्करी के बाद होम से महिलाओं के गायब होने की खबर से सनसनी फैल गयी है.
सवाल उठ रहा है कि जब यह सब हो रहा था, उस दौरान जलपाईगुड़ी प्रशासन क्या कर रहा था.इधर चंदना के आश्रय होम को आवासिकों के लिए असुरक्षित बताकर जिला प्रशासन ने आश्रय होम से आवासिकों को दूसरे होम भेज दिया है. बुधवार सुबह आश्रय होम से चार किशारियों को जलपाईगुड़ी रोड स्थित अनुभव होम में लाया गया. आश्रय होम में रहनेवाली महिलाओं में दो गर्भवती महिलाएं भी थीं. इन दोनों को मंगलवार देर रात ही वहां से हटा लिया गया. इन्हें जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है.

जिला अधिकारी रचना भगत ने बताया कि महकमा अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आश्रय होम का मुआयना करने गये थे. इस दौरान होम के कामकाज में कई तरह की गड़बड़ी मिली. 30 में से 21 महिलाएं ही होम में मौजूद मिलीं, बाकी नौ कहां हैं, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पायी. नामों की सूची में भी गड़बड़ी देखी गयी. हम लोग पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. होम में मौजूद 21 आवासिकों में 8-12 साल की चार लड़कियां थीं. 15 बालिग महिलाएं थीं और दो गर्भवती महिलाएं थीं. गर्भवती महिलाओं को मंगलवार रात को ही सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया. चार नाबालिगों को अनुभव होम भेज दिया गया है. बाकी को दूसरे होम में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें