Advertisement
प्रमोटर ने की छेड़खानी
तालतल्ला की महिला ने पूर्व यादवपुर के एक प्रमोटर को दिये थे 18.90 लाख रुपये फ्लैट भी नहीं दिया और रुपये वापस करने में कर रहा आनाकानी कोलकाता : सस्ता फ्लैट दिलाने का प्रलोभन देकर एक प्रमोटर ने एक महिला से 18 लाख 90 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता का आरोप है कि रुपये लेने […]
तालतल्ला की महिला ने पूर्व यादवपुर के एक प्रमोटर को दिये थे 18.90 लाख रुपये
फ्लैट भी नहीं दिया और रुपये वापस करने में कर रहा आनाकानी
कोलकाता : सस्ता फ्लैट दिलाने का प्रलोभन देकर एक प्रमोटर ने एक महिला से 18 लाख 90 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता का आरोप है कि रुपये लेने के बाद तय समय पर जब फ्लैट नहीं मिला, तो उसने प्रमोटर से रुपये वापस मांगी. इस पर पहले प्रमोटर की पत्नी ने उसे गाली दी. विरोध करने पर आरोपी प्रमोटर वहां आया और उसके साथ छेड़खानी कर उसे दफ्तर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया.इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पूर्व यादवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने बताया कि वह तालतल्ला इलाके के सुरेंद्र नाथ बनर्जी रोड की रहनेवाली है. संतोषपुर इलाके के लेक टैरेश की रहनेवाली शिला मंडल (दास) व उनके पति भास्कर मंडल के साथ उनका संपर्क हुआ था. दोनों प्रमोटरी के धंधे से जुड़े थे.दम कीमत में बेहतरीन फ्लैट दिलाने के नाम पर दोनों ने उनसे किस्तों में 18 लाख 90 हजार रुपये ठग लिये.
इसके बाद काफी महीने गुजर जाने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिला. उन्होंने रुपये वापस लौटाने की मांग प्रमोटर से की. पीड़िता का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर शिला ने उसे काफी अपशब्द कहे. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके पति भास्कर मंडल ने उसके साथ छेड़खानी की और उसे दफ्तर से बाहर निकाल दिया.
इसके बाद अंत में वह इसकी शिकायत पूर्व यादवपुर थाने में दर्ज कराने के लिए बाध्य हुई. पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी प्रमोटर से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हकीकत का पता लगाने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement