सीआईबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिव बैद और मानिक घोष हैं. शिव बैद असम के मारीगांव के ठेंगाभांगा इलाके का निवासी है जबकि मानिक घोष खड़गपुर थाना अंतर्गत माहपुर इलाके का निवासी है.
बताया जाता है कि शिव बैद असम से गांजा लाकर मानिक को देता था और मानिक उसे खड़गपुर शहर में बेचता था. मुखबिरों ने रेलवे के सीआईबी टीम को जानकारी दी कि शिव बैद असम डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस गांजा लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही सीबीआई के प्रभारी एसके दास के नेतृत्व में पीके राउत, जीसी मल्लिक, एके राय चौधरी, आर दास एवं एमपी राव की टीम ने दोनों आरोपियों गांजा सहित दबोच लिया.