कोलकाता: विधानसभा में मुख्यमंत्री का भाषण शुरू होते ही विपक्षी पार्टियां वाममोरचा व कांग्रेस के विधायकों ने सदन का बायकॉट किया. इस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग बजट सत्र के दौरान उनकी उपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं, उनको जनता ने पहले ही बायकॉट कर दिया है.
आनेवाले समय में यहां के विपक्ष की सभी सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होगा. जिन लोगों ने सदन का बायकॉट किया है, राज्य की जनता उनको हमेशा के लिए बाय-बाय कर देगी.
उन्होंने कहा कि पिछले 34 वर्षो के वाममोरचा कार्यकाल के दौरान राज्य में आर्थिक के साथ राजनीतिक रूप से भी दिवालिया निकाल दिया. नयी सरकार आने के बाद से यहां कई विकासशील योजनाएं शुरू की गयी है. नयी सरकार ने अब तक राज्य में जितनी भी योजनाओं की घोषणा की है, उसमें से 59 फीसदी पर काम शुरू हो चुका है, जबकि 38 फीसदी योजनाओं पर कार्य पूरा भी चुका है. उन्होंने विपक्षी पार्टियां वाममोरचा व कांग्रेस दोनों पर ही आपस में सांठ-गांठ कर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सीपीएम के बीच अब प्रेम प्रसंग शुरू हो गया है और दोनों एक राग में सरकार के खिलाफ कीर्तन कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान केंद्र की यूपीए सरकार को भी जम कर कोसा. उन्होंने कहा कि एक ओर तो केंद्र सरकार राज्य से प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये काट कर ले जा रही है और उसके बाद राज्य सरकार को उसके हक का फंड भी नहीं दिया जा रहा है. पिछले तीन महीने से केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 100 दिनों की रोजगार योजना के तहत मिलनेवाली राशि को बंद कर दिया है.
ममता ने विपक्षी नेताओं के साथ की बैठक
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण के बायकाट के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं को अपने चैंबर में बुलाया और उनसे बातचीत की. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र, कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब व डॉ. मानस भुइंया शामिल हुए. सुश्री बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ चाय भी पिया. विपक्षी दलों द्वारा जवाबी भाषण का बायकाट करने के प्रसंग पर सुश्री बनर्जी ने सफाई दी कि वह उन लोगों के सवालों का जवाब देती रही है. इधर, वह व्यस्त थी, इस कारण वह विधानसभा नहीं आ सकी. सूर्यकांत मिश्र द्वारा शुक्रवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान आने के संबंध में ध्यान आकर्षित करने पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह विधानसभा में प्रश्नों का जवाब देती रही हैं, शायद जब उन्होंने जवाब दिया था, उस समय वह नहीं थे.
चुनावी हथकंडा है यूपीए सरकार का बजट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिम बजट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह चुनावी हथकंडा है. ममता ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को मूर्ख बनाना संभव है, लेकिन सभी को नहीं. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार बजट को लागू नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा कि लेखानुदान में चुनावी चाल चली गयी है, जिसका उद्देश्य केवल आगामी चार महीने के लिए खर्च के लिहाज से संसद की अनुमति लेना है.