11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद द्वारा काली मिर्च के पाउडर का इस्तेमाल लोकतंत्र पर धब्बा: सोमनाथ चटर्जी

कोलकाता : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आज संसद में अफरातफरी का माहौल पैदा होने और एक सांसद द्वारा काली मिर्च का स्प्रे इस्तेमाल करने की घटना को लोकतंत्र पर धब्बा करार दिया और कहा कि दोषी सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. चटर्जी ने कहा, […]

कोलकाता : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आज संसद में अफरातफरी का माहौल पैदा होने और एक सांसद द्वारा काली मिर्च का स्प्रे इस्तेमाल करने की घटना को लोकतंत्र पर धब्बा करार दिया और कहा कि दोषी सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

चटर्जी ने कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ वह लोकतंत्र पर धब्बा है. इसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है. हो सकता है कोई किसी पार्टी से संबंध रखता हो, पर सांसदों का निष्कासन न्यूनतम कार्रवाई होगी. मैं समझता हूं कि दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जैसी आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए और उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.’’

लोकसभा में आज हुई घटना को ‘‘गंभीर एवं शर्मनाक’’ करार देते हुए चटर्जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं टकराव की राजनीति, शत्रुता की राजनीति, नफरत की राजनीति और बदले की राजनीति का नतीजा हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन सदन में हंगामे होते हैं और बदकिस्मती से मीडिया हंगामों को ज्यादा तवज्जो देता है. चटर्जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोहरायी नहीं जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें