कोलकाता: मशहूर भजन गायिका ज्योतिका रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके प्रशंसकों में महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरु जैसे लोग शामिल थे. वह 93 साल की थी.अस्पताल प्रशासन ने आज बताया कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गायिका का कल रात यहां के रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में शरीर के कई अंगों के काम करना बंद करने से निधन हो गया.
Advertisement
मशहूर भजन गायिका ज्योतिका रॉय का निधन
कोलकाता: मशहूर भजन गायिका ज्योतिका रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके प्रशंसकों में महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरु जैसे लोग शामिल थे. वह 93 साल की थी.अस्पताल प्रशासन ने आज बताया कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गायिका का कल रात यहां के रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में शरीर के […]
सूत्रों ने बताया कि उन्हें दो फरवरी को अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था. उनसे परिवार के अलावा बाहरी लोग मिलने के लिए कम ही आते थे.आज दिन में उनका अंतिम संस्कार बड़ानगर में कर दिया गया. रॉय ने विवाह नहीं किया था और उत्तरी कोलकाता में अपनी भाभी के यहां रहती थी.‘आधुनिक मीरा’ के तौर पर जाने जानी वाली रॉय ने स्वतंत्रता से पहले अपने मीराबाई की भजनों जैसे ‘घूंघट के पट खोल’ और ‘पग घुंघरु बांध मीरा नाची रे’ जैसी गीत गायक मशहूर हो चुकी थी. उन्होंने हिंदी और बंगाली फिल्मों के लिए गीत गया और अपने समय में काफी मशहूर हो गयी जिसके कारण गांधी और नेहरु जैसे लोग उनके सुमधुर आवाज के दीवाने हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement