सिलीगुड़ी : असम के कोंकराझार में केएलओ कमांडर वृंदावन राजवंशी के एनकांउंटर को केएलओ ने फेक एनकाउंटर करार दिया है. इसके विरोध में केएलओ ने गुरुवार को उत्तर बंगाल व नीचले असम के इलाके में 24 घंटे का बंद बुलाया है. बंद सुबह पांच बजे से शुरू होकर दूसरे दिन सुबह पांच बजे खत्म होगा. बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. उत्तर बंगाल के सभी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है.
हालांकि पुलिस को डर है कि कुछ दिन पहले केएलओ द्वारा बुलाये गये बंद शांतिपूर्ण था. पर इस बार शांतिपूर्ण होगा की नहीं, इसे लेकर पुलिस चिंतित है. क्योंकि केएलओ ने बदला लेने की धमकी दे रखी है. इस संबंध में उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम ने कहा कि पुलिस बंद को असफल बनाने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थान खुले रहेंगे. किसी को भी किसी प्रकार की समस्या हो तो वह पुलिस की मदद ले सकते हैं. पुलिस उनकी मदद करेगी. श्री शमीम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में डग स्क्वायड व बम स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. सफेद पोशाक में भी पुलिस मौजूद रहेगी.