पानागढ़/किशनगंज: बीरभूम जिले के लाभपुर में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद दो और शर्मनाक घटनाएं हुई हैं. बर्दवान जिले के जमालपुर के संभलपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. वहीं, बिहार के किशनगंज से मिली खबर के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया थाने के कोना भटियापाड़ा में कथित तौर पर छह युवकों ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
बर्दवान के एसपी एसएचएम मिर्जा ने बताया कि घटना दिसंबर की है. महिला को अकेला पाकर पड़ोसी युवकों ने पोल्ट्री फार्म में ले जाकर दुष्कर्म किया था. मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार शाम को महिला ने जमालपुर थाने में अभियोग दायर किया. शुक्रवार रात को ही आरोपी सोहेल चौधरी उर्फ बापी (22) तथा साहेदुल अली (20) को गिरफ्तार कर लिया गया.
चाकुलिया की घटना
चाकुलिया थाने के गोदाशिमुल गांव में आयोजित जलसे में पीड़िता अपनी तीन अन्य सहेलियों के संग आयी थी. जलसे की समाप्ति के बाद जब वे अपने घर वापस लौट रही थीं, तो छह मनचले इन युवतियों को जबरन खींच कर ले जाने लगे. इसमें से एक लड़की को अपने साथ ले जाने में मनचले सफल हो गये. इसके बाद छह युवकों ने युवती से गैंग रेप किया. घटना के बाद युवती के बेहोश हो जाने पर मनचले उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये. ग्रामीणों ने युवती को बेहोशी की हालत में चाकुलिया अस्पताल में भरती कराया. चाकुलिया थानेदार ने पीड़िता के बयान पर मो कालू को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी.
फोरेंसिक जांच दल पहुंचा लाभपुर
पानागढ़: बीरभूम के लाभपुर चौहद्दी ग्राम में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता से फोरेंसिक विभाग की पांच सदस्यीय टीम शनिवार दोपहर मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच कर नमूना संग्रह किया. मुखिया बलाई माड्डी के घर के पास मौजूद झोपड़ी के भीतर और बाहर बारीकी से जांच की गयी. छत, दीवार तथा फ र्श की जांच की गयी. घटनास्थल से चटाई, खटिया, चादर, रासायनिक पदार्थ, टार्च, वस्त्र आदि सामान बरामद किये गये. इनकी जांच कोलकाता के बेलगछिया स्थित लैब में की जायेगी.
फोरेंसिक जांच दल के एक सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि संग्रहित नमूनों की जांच फोरेंसिक लैब में होगी.
दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा : एसपी
लाभपुर गैंगरेप को लेकर बीरभूम के नये एसपी आलोक राजोरिया ने शनिवार को पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घटना से यदि और कोई जुड़ा होगा, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा. पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है.
आइजी ने किया दौरा
पुलिस हिरासत में मौजूद 13 आरोपियों में से तीन अभियुक्तों को साथ लेकर आइजी (पश्चिमांचल) सिद्धिनाथ गुप्ता समते पुलिस के उच्चधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. घटना के समय व्यवहार किये गये रस्सी और वस्त्र के साथ अन्य सामग्री की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. अधिकारियों के दौरे को देखते हुए पूरे गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. अधिकारियों ने इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की.
राजनीतिक रंग है
लाभपुर में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर जिला आदिवासी नेता रवि सोरेन ने कहा कि इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक दल के नेता का हाथ है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चौहद्दी पंचायत के तृणमूल सदस्य के इशारे पर ही सालिसी सभा में जघन्य अपराध करने का निर्णय लिया गया था. घटना के बाद उक्त तृणमूल नेता अजय मंडल फरार बताया जा रहा है. हालांकि इस विषय पर पुलिस फिलहाल कुछ भी बयान नहीं दे रही है.
पीड़िता को लेकर न हो राजनीति
सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती पीड़िता तथा उसकी मां से राज्य की नारी व शिशु कल्याण मंत्री शशि पांजा ने मुलाकात की. पीड़िता के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के बाद उन्होंने परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने पीड़िता की मां को सरकारी पेंशन, इंदिरा आवास तथा दो रुपये किलो की दर से अनाज मुहैया करवाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह की अमानवीय घटना को भी राजनीतिक मुद्दा बना कर राजनीतिक लाभ लेना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता का परिवार अपने गांव लौटना चाहे, तो सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी.