मालदा : कामतापुर लिबरेशन संगठन (केएलओ) के एक शीर्ष उग्रवादी को मालदा जिले से गिरफ्तार किया गया है. उसपर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था.पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने आज बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने कल रात जिले के हबीबपुर इलाके से केएलओ के शीर्ष उग्रवादी कुमुद मंडल उर्फ झकासू (26) को गिरफ्तार किया.
एएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने कल रात साढे दस बजे इलाके में छापा मारकर मंडल तथा एक अन्य व्यक्ति अतु राय (40) को तब गिरफ्तार किया जब वे एक बैठक कर रहे थे.मुखर्जी ने कहा कि मंडल मालदा जिले में केएलओ के सभी अभियानों को अंजाम देने के लिए जिम्मेवार है. इसमें पिछले साल 27 दिसंबर की वह घटना भी शामिल है जिसमें बस पर गोलीबारी हुयी थी. केएलओ पदानुक्रम में केएलओ कमांडर मलखान सिंह के बाद मंडल का नाम है.