कोलकाता: बंगाल के पिछले विधानसभा चुनाव के अवसर पर हमारा संगठन यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सहयोग किया था. क्योंकि वाममोरचा को बंगाल से उखाड़ना फेंकना चाहते थे. उस समय यह हमारा तत्कालिक निर्णय था. पर अब आगामी लोकसभा चुनाव में मेरा स्थायी यह निर्णय है कि हम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
अगर हमारे इस फैसले से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज होती हैं तो होने दो, क्योंकि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना, सिर्फ हमारी ही नहीं, बल्कि पूरी देश की यही इच्छा है. इसके लिए हम भाजपा के पूरे देश में 500 से भी अधिक सीटों के उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का जा रहे हैं. हमारे संगठन के लोग भले ही सांसद या विधायक न बने, पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का चयन हम ही करेंगे.
ये बातें भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति, किसान पंचायत, युवा भारत एवं पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं को स्वामी रामदेव ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिये कही. बाबा रामदेव ने उनको ‘योग महोत्सव ’ व ‘ धर्म युद्ध ’ – 2014 की रणनीति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें तीन चरणों में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ सत्ता परिवर्तन के लिए काम करना होगा, ताकि जो सरकार बने, वह देश में महंगाई को कम करे और काला धन विदेशों से यहां वापस लाये तथा देश को भ्रष्ट्राचार से मुक्त करें.
हम चाहते हैं कि पौंड व डॉलर के मुकाबले रुपया ज्यादा मजबूत बने. दुनिया की अर्थ-व्यवस्था को अब भारत संचालित करेगा. हम ऐसी कर- व्यवस्था लागू करना चाहते हैं, इसके लिए वह विभिन्न अखबारों के नाम को गिनाते हुए कहा कि इनके जानकारों से वह राय मशवरा कर रहे हैं. पहले मैं लोगों को स्वस्थ करने के लिए प्राणायाम व कसरत कराता था, पर अब देश की आर्थिक बीमारियों को दूर करने के लिए पहल करुंगा.
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल, महिला पतंजलि योग समिति के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ सुमन बहन, पश्चिम बंगाल के राज्य प्रभारी उत्पल साहा, राज्य संरक्षक विजय जायसवाल व दिलीप सेनापति, राज्य महिला समिति की प्रभारी पापिया व महामाया बहन, राज्य युवा प्रभारी अरुण सिकदर व सूर्य प्रकाश, किसान पंचायत के प्रदेश मुख्य प्रभारी स्वपन कुंडु, भारत स्वाभियान न्यास के प्रदेश मुख्य प्रभारी सुब्रत भाई सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.