13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के दो गुटों में झड़प दो लोगों की मौत

कोलकाता: उत्तर 24 परगना के जगदल की ऑकलैंड जूट मिल में तृणमूल कांग्रेस के नये श्रमिक संगठन के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. तृणमूल के ही दो गुटों के टकराव में विष्णु देव सिंह (40) और विक्की सिंह (30) की मौत हो गयी. कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना के जगदल की ऑकलैंड जूट मिल में तृणमूल कांग्रेस के नये श्रमिक संगठन के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. तृणमूल के ही दो गुटों के टकराव में विष्णु देव सिंह (40) और विक्की सिंह (30) की मौत हो गयी. कई लोगों के घायल होने की खबर है.

घायलों में भाटपाड़ा के तृणमूल विधायक अजरुन सिंह के भाई भीम सिंह और भतीजा गुड्ड सिंह शामिल हैं. दोनों तरफ से बम फेंके गये और जम कर गोलीबारी हुई. पुलिस ने कहा है कि ऑकलैंड जूट मिल में यूनियन को लेकर दो आपराधिक गुटों में बमबाजी और गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है.

सुलग रही थी आग
घटना गुरुवार शाम चार बजे के करीब मेघना मोड़ की है. बताया जाता है कि ऑकलैंड जूट मिल में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की अध्यक्ष दोला सेन के नेतृत्व में पार्टी की नयी श्रमिक यूनियन का गठन होनेवाला था. दोला सेन के नेतृत्व में ऑकलैंड जूट मिल में बुधवार शाम श्रमिकों की सभा होने वाली थी. प्रमोद सिंह को मिल में गठित होनेवाली तृणमूल की नयी श्रमिक यूनियन का सचिव बनाया गया है. बुधवार को सभा को लेकर मेघना मोड़ से ऑकलैंड जूट मिल तक एक रैली निकलने की बात थी. मिल में पहले से ही भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह के नेतृत्व में जूट टेक्सटाइल वर्कर्स यूनियन काम कर रही है. मिल में तृणमूल की नयी श्रमिक यूनियन के गठन को लेकर पार्टी की ही दूसरी यूनियन में नाराजगी देखी जा रही थी. आरोप है कि नयी श्रमिक यूनियन की रैली को डरा-धमका कर बुधवार शाम निकलने नहीं दिया. इसके साथ ही सभा भी नहीं करने दी गयी.

घटना को लेकर दोला सेन ने मिल की श्रमिक यूनियन के गठन को बुधवार को स्थगित कर दिया. इधर, तृणमूल के एक गुट ने रात को प्रमोद सिंह के भाई संजय सिंह को पीट दिया. इसके बाद से इलाके में दोनों गुटों के बीच तनाव फैल गया.

बताया जाता है कि इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए गुरुवार को तृणमूल के एक गुट ने प्रमोद सिंह पर बम व गोली से हमला किया. घटना में प्रमोद सिंह के भाई विष्णु देव सिंह की मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज प्रमोद सिंह के दल ने तृणमूल के दूसरे गुट पर बदले की भावना से हमला कर दिया. हमले में विक्की सिंह की मौत हो गयी. जबकि घटना में अजरुन सिंह के भाई भीम सिंह और उनका भतीजा गुड्डू सिंह घायल हो गये. गुड्डू को बैरकपुर के बीएमआरसी अस्पताल में भरती किया गया है. इधर अस्पताल में भी शाम को मारपीट होने की खबर है. घटना के बाद जगदल थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दी गयी है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष बेज ने बताया कि ऑकलैंड जूट मिल में यूनियन को लेकर दो आपराधिक गुटों के बीच बमबाजी व गोलीबारी होने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना में दो से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इधर, भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह का फोन बंद होने की वजह से उनसे बातचीत नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें