कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं के कार्य की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर राज्य के सभी मंत्रियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
योजनाओं का जायजा लेंगी मुख्यमंत्री
आगामी शुक्रवार को टाउन हॉल में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री इन सबके साथ बैठक करेंगी. गौरतलब है कि अगले कुछ महीने में ही लोकसभा चुनाव की घोषणा की जायेगी, इससे पहले मुख्यमंत्री सभी विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं का काम पूरा करना चाहती हैं, साथ ही जिन-जिन योजनाओं की घोषणा हुई है और उन पर कार्य शुरू नहीं हुआ है.
इन योजनाओं पर भी जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ना ही किसी नयी योजना की घोषणा कर सकती है और ना ही किसी नयी योजना पर कार्य शुरू हो सकता है. इसलिए इन योजनाओं पर कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री एक बार फिर सभी जिलों के डीएम, राज्य के मंत्रियों व सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगी.