कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यसभा में ‘अंतिम समय’ पर बांग्लादेश के साथ सीमांकन से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को लाने को शर्मनाक बताते हुए कहा कि वह विधेयक का कड़ा विरोध करेंगी.
फेसबुक पर उन्होंने टिप्पणी की कि वे बंगाल का एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगी. साथ ही पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा व उत्तर-पूर्वी अंचलों के हित के लिए जन आंदोलन करेंगी. फेसबुक पर उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर उनकी पार्टी का विरोध साफ है और हम अपने मातृभूमि से बहुत प्यार करते हैं. इधर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने एक ट्वीट में राज्यसभा में इस मुद्दे पर पूरे सदन के विरोध के बीच कांग्रेस और माकपा की चुप्पी की आलोचना की.
उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस और माकपा को छोड़कर पूरे सदन ने विरोध किया। ये बंगाल का हित चाहते हैं या बांग्लादेश का? ओब्रायन ने कहा कि सदन को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने से पहले इस विधेयक को अंतिम समय लाया गया और इसे सदन की पहले से तय कार्यसूची में नहीं रखा गया था.