कोलकाता : देश के पांच राज्यों हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत जनता की जीत है. यह जीत एक अच्छी सरकार, भाजपा में विश्वास और विकास के प्रतीक है. इसमें भाजपा उम्मीदवारों के मेहनत का परिणाम है. यह बातें गुजरात की सांसद स्मृति इरानी ने कहीं.
वह रविवार को महानगर के श्री गुजरात समाज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं. इस दौरान श्रीमती इरानी ने कहा कि इस चुनाव से लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम करने की उम्मीद जगी है.
केजरीवाल के संबंध में पूछे जाने पर सांसद ने बताया कि लोकतंत्र में किसी नयी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिलना अच्छी बात है, लेकिन सरकार उसी की बननी चाहिए जो देश को विकास की ओर ले जाये.
जनता केंद्र में भाजपा की सरकार चाहती है,जो खाद्य न केवल खाद्य सुरक्षा की बात करें बल्कि इसके लिए कोशिश भी करें. श्रीमती इरानी के कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को मिली हार उसके नीतियों का परिणाम है. इस बात को राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मान चुके है.
संवाददाताओं से बातचीत करने से पहले सांसद ने आज के इस कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनायी जा रही है. इसे नर्मदा नदी के साधु बेटा सरोवर बांध के निकट तैयार किया जायेगा.
इसका शिलान्यास गुजरात के मुख्यमंत्री इस वर्ष नरेंद्र मेदी ने 31 अक्तूबर को किया था. इस प्रतिमा को बनाने में लोहे का प्रयोग किया जायेगा. इसके लिए देश के विभिन्न गांव से किसानों से लोहा लिया जायेगा.
15 दिसंबर को दौड़ेगा भारत:
सांसद ने बताया कि 15 दिसंबर को देश के 565 स्थानों पर रण ऑफ यूनिटी के तहत एक दौड़ प्रतियोगिता करायी जायेगी. इस प्रतियोगिता में आम लोगों के साथ विभिन्न जगत से जुड़े जाने माने हस्ती हिस्सा लेंगे.