हावड़ा: सलकिया हनुमान बालिका विद्यालय में आयोजित बाली ट्रैफिक गार्ड के इंस्पेक्टर इंचार्ज रियाज अहमद खान ने छात्रओं की क्लास लेते हुए उन्हें ट्रैफिक से संबंधित नियमों की जानकारी दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक जागरूकता अभियान के तहत किया गया था. लगभग एक घंटे तक चली इस क्लास में इंस्पेक्टर रियाज अहमद ने छात्रओं को बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं से मरनेवाले लोगों की संख्या कैंसर के मरीजों से अधिक है. इसे रोकने के लिए सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने छात्रओं से अपील की वे घर से स्कूल आने के लिए 10 मिनट जल्दी निकलें, ताकि सड़क पर चलने के दौरान उन्हें जोखिम नहीं उठाना पड़े. साथ ही ट्रैफिक सिग्नल मान कर सड़क पर चलने की हिदायत दी. सड़क पर किसी भी तरह की परेशानी होने पर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करने को कहा. निजी वाहन व पूल कार से स्कूल आनीवालीं छात्रओं को बताया कि वाहन चालक अगर तेज गाड़ी चलाता है व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें.
छेड़खानी होने पर डरे नहीं
ट्रैफिक संबंधित जानकारी देने के बाद रियाज अहमद ने छात्रओं को छेड़खानी से नहीं डरने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि छेड़खानी की शिकार छात्रएं 100 डायल पर घटना की जानकारी दे सकती हैं. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. मोबाइल की सुविधा नहीं होने पर छात्रएं अपनी शिकायतें स्कूल में लगी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं. पीड़िता का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा. इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षिकाएं, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गोविंद मल एवं वीणा मंडल उपस्थित थीं.