11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी पार्टी विधायक चांद मोहम्मद के पाला बदलने की संभावना

कोलकाता: वाममोरचा के घटक दल समाजवादी पार्टी के राज्य में एक मात्र विधायक चांद मोहम्मद का शीघ्र ही पाला बदलने की संभावना है. वाममोरचा के विधानसभा के प्लैटिनम समारोह के बहिष्कार की घोषणा के बावजूद चांद मोहम्मद ने समारोह में शिरकत की थी. शुक्रवार को हालांकि भी चांद मोहम्मद विधानसभा में राष्ट्रपति के संबोधन के […]

कोलकाता: वाममोरचा के घटक दल समाजवादी पार्टी के राज्य में एक मात्र विधायक चांद मोहम्मद का शीघ्र ही पाला बदलने की संभावना है. वाममोरचा के विधानसभा के प्लैटिनम समारोह के बहिष्कार की घोषणा के बावजूद चांद मोहम्मद ने समारोह में शिरकत की थी. शुक्रवार को हालांकि भी चांद मोहम्मद विधानसभा में राष्ट्रपति के संबोधन के समय उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन हाई टी पार्टी के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भदौरिया के साथ राज्य के मंत्रियों व्रात्य बसु व चंद्रिमा भट्टाचार्य व अन्य सत्तारूढ़ दल के विधायकों के साथ बातचीत करते देखा गया.

तृणमूल में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर चांद मोहम्मद ने कहा कि उनकी सरकार के साथ बातचीत हुई है, रविवार तक अंतिम फैसला सामने आ जायेगा, हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया कि वह तृणमूल में शामिल होंगे या उनकी पार्टी वाममोरचा घटक दल से नाता तोड़ कर तृणमूल सरकार को समर्थन करेगी. चांद मोहम्मद मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला विधानसभा केंद्र से समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं.

उल्लेखनीय है कि वाममोरचा के शासन से ही सपा घटक दल में है, लेकिन मुलायम सिंह यादव के साथ नाता जोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद किरणमय नंद ने चुनाव में पराजय के लिए माकपा को दोषी करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें