कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में 50 फेयर प्राइस डॉयग्नोस्टिक सेंटर खोले जायेंगे. इसके अतिरिक्त प्रत्येक ब्लॉक में स्वास्थ्य केंद्र तथा पूरे राज्य में 35 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि फेयर प्राइस दवा की दुकान खोलने का निर्णय बंगाल में पहली बार लिया गया है. यह ऐतिहासिक कदम है.
उन्होंने दावा किया कि राज्य में शिशु मृत्यु की दर में कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि केरल व तमिलनाडु में कमी आयी है. उन्होंने दावा किया कि कई इलाकों में 700 से 800 ग्राम वजन के बच्चे जन्म लेते हैं, जबकि जन्म के समय उनका वजन कम से ढाई किलोग्राम होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 35 वर्षो के वाममोरचा शासन में केवल राजनीति हुई.
स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी. केंद्र सरकार ने भी राज्य को कोई विशेष मदद नहीं की है. राज्य सरकार अपनी सीमित आर्थिक क्षमता के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कदम उठा रही है.