कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वीरभूम जिले के इलामबाजार में आयोजित जनसभा में कहा कि राज्य में भले ही आलू संकट बना हो, लेकिन राज्य सरकार इसकी कीमत को 13 रुपये प्रति किलो पर नियंत्रित करने में सफल रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के नेतृत्व में नयी सब कमेटी का गठन किया है, जो इस ओर ध्यान रख रही है.
सुश्री बनर्जी ने यहां कहा कि हमारे राज्य में आलू संकट है. हमारे राज्य ही नहीं, इसने दूसरे राज्यों को भी प्रभावित किया है. बारिश अपेक्षा से अधिक हुई है. झारखंड तथा ओड़िशा में भी आलू को लेकर कुछ संकट है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आलू की कीमत 50-60 रुपये तथा प्याज की कीमत 130 रुपये प्रति किलो है. सारे प्रतिकूल हालात के बावजूद हम इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य सरकार ने आलू की कीमत 13 रुपये प्रति किलो तय की है. एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की.
गौरतलब है कि जनसभा के पहले मुख्यमंत्री ने वीरभूम जिले के जिलाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले की विकास परियोजनाओं पर चल रहे कार्य का जायजा लिया.
गारूलिया नपा के चेयरमैन ने बेचा आलू
गारूलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को गारूलिया नगरपालिका के सामने 13 रुपये की दर से आलू बेचा गया. रियायती दर पर आलू मिलने की सूचना पाकर अंचल के गरीब तबके और जूट मिल के कर्मचारियों की सुबह से लंबी लाइन लग गयी थी. सुबह नौ बजे ही आलू खरीदारों की विशाल लाइन को देख कर चेयरमैन सुनील सिंह को सुबह 11 बजे की जगह नौ बजे से आलू की बिक्री आरंभ करनी पड़ी. इस संबंध में चेयरमैन सुनील सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आलू की बिक्री की गयी. मंगलवार को छह टन आलू बेचा गया.
शेष नौ टन आलू 13 रुपये की दर से बुधवार को बेचा जायेगा. ग्राहकों को डेढ़ से तीन किलो के पॉलीथिन के पैकेट में आलू बेचा गया. बाजार में भी आलू की कीमत को घटाने का प्रयास किया जा रहा है. दो-तीन दिनों के अंदर बाजार में आलू की बढ़ी हुई कीमत घट कर 13 से 14 रुपये प्रति किलो हो जायेगी. इधर, आलू की खरीदारी को लेकर आम लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. स्थानीय लोगों ने नगरपालिका चेयरमैन श्री सिंह के इस कदम की प्रशंसा की. चार घंटे में साढ़े तीन हजार लोगों ने आलू की खरीदारी की. इस मौके पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुबर्तो मुखर्जी, पार्षद सफिया खातून, मनोलिसा सरकार, जय प्रकाश चौधरी, संजय सिंह और तापस विश्वास की भूमिका सराहनीय रही.