कोलकाता: उत्तर 24 परगना के राजारहाट (न्यू टाउन) इलाके से नर्सिग होम में काम करने वाली युवती का अपहरण कर सोनागाछी में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता किसी तरह अपराधियों के कब्जे से छूट कर काशीपुर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बतायी. पुलिस ने अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पीड़िता की आपबीती
काशीपुर थाने में दर्ज बयान में पीड़िता ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले मुर्शिदाबाद से कोलकाता आयी. वह न्यू टाउन में एक नर्सिग होम में सहायक (जूनियर आया) के तौर पर काम करती है. उसी इलाके के चिनार पार्क के पास एक गेस्ट हाउस में रहती है. रविवार सुबह 11 बजे ड्यूटी खत्म कर वह बिधान नगर स्टेशन जाने के लिए न्यू टाउन से शटल कार समझ कर एक नैनो कार में बैठी. बिधान नगर स्टेशन से उसे मुर्शिदाबाद जाना था. नैनो कार में चालक के अलावा पिछली सीट पर एक और युवक बैठा था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछली सीट पर बैठे युवक ने उसकी पीठ पर हाथ रखा, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. होश आने पर उसने खुद को सोनागाछी इलाके के जोगेन दत्ता लेन में एक कमरे में पाया. वहां कार चालक सहित तीन युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती की. शौचालय जाने के बहाने वह उस घर के दूसरे तल्ले से भाग कर सड़क पर आ गयी.
टैक्सी चालक की मदद से काशीपुर थाने पुहंची
सिंथी मोड़ की तरफ जा रही एक टैक्सी को उसने रोका और चालक से किसी नजदीकी थाने तक उसे पहुंचा देने की विनती की. टैक्सी में सवार यात्री ने उसे बीच रास्ते में पड़ने वाले काशीपुर थाने के पास उतार देने की बात कहते हुए उसे टैक्सी में बैठा लिया. उन्होंने उसे काशीपुर थाने के सामने उतार दिया. जिसके बाद उसने थाने में पुलिस को आपबीती बतायी.
क्या कहना है पुलिस का
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि वारदात स्थल गिरीश पार्क थाना के अंतर्गत पड़ने के कारण मामले की जांच गिरीश पार्क थाने के अधिकारी करेंगे. प्राथमिक तौर पर काशीपुर थाने में शिकायत दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए उनका स्केच बनाया जा रहा है. मंगलवार को पीड़िता का अदालत में बयान दर्ज कराया जायेगा.
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
पीड़िता न्यू टाउन में एक नर्सिग होम में काम करती है
बिधानगर स्टेशन जाने के लिए शटल टैक्सी ली थी
सोनागाछी ले जाकर तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता भाग कर काशीपुर थाने पहुंच आपबीती बतायी