कोलकाता: मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को भुला कर पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य व राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने बुद्धदेव भट्टाचार्य के निवास स्थान और विमान बसु को अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा मुख्यालय में शुभकामना भरी चिट्ठी भेजी थी. माकपा के दोनों नेताओं ने चिट्ठी स्वीकार की. बताया जाता है कि चिट्ठी में शारद शुभेच्छा, स्वस्थ थाकुन, भालो थाकुन यानी पूजा की शुभकामनाएं, स्वस्थ व अच्छे रहने का संदेश लिखा था.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ममता बनर्जी ने पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान फोन कर आमंत्रित किया था. उसके बाद उन्होंने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के उपलक्ष्य में राज्यवासियों को भी शुभकामनाएं दी है. फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि विजयादशमी के अवसर पर बड़ों के प्रति श्रद्धा और छोटों को प्यार और आशीर्वाद. वह सभी के अच्छे रहने की कामना करती हैं.