कोलकाता: अपेक्षाकृत सस्ता माने जानेवाला कोलकाता महानगर में अब शराब भी अन्य शहरों की तुलना में महंगी हो गयी है. शराब पीने वालों को अब पहले की अपेक्षा अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल शराब की कीमत में सोमवार से कोलकाता व आसपास के इलाकों में 10 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इससे दिल्ली व अन्य महानगरों की तुलना में कोलकाता में शराब की कीमतें पांच से 10 फीसदी अधिक हो गयी है. वहीं, इससे दुर्गा पूजा के मद्देनजर शराब पीने वालों के पॉकेट और भी ढीले होंगे.
वृद्धि का सही समय नहीं
उधर, वेस्ट बंगाल लीकर मैन्युफैक्चर्स होलसेलर्स एंड बांडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रयाग मित्र का कहना है कि शराब की कीमत में वृद्धि का यह सही समय नहीं है. क्योंकि इस समय कोलकाता में शराब की बिक्री में 25 से 30 फीसदी का इजाफा होता है. कीमत बढ़ने से इसकी मांग में कमी आयेगी. यह इस बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है. 2012 से राज्य में शराब की बिक्री में 17 से 20 फीसदी की गिरावट आयी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि शराब की कीमतों में इजाफा कर राज्य सरकार राजस्व उगाही बढ़ाना चाहती है, लेकिन इससे वास्तव में राजस्व उगाही में कमी आयेगी तथा अवैध शराब की बिक्री में इजाफा होगा. वैट की दर में इजाफा व सेवा कर में वृद्धि से पहले ही कोलकाता में शराब महंगी हो गयी है. सोमवार की कीमत वृद्धि 2011 के बाद 35 से 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. फिलहाल कोलकाता में शराब देश में सबसे महंगी हो गयी है.