कोलकाता: सात वर्ष से अलीपुर महिला जेल में सजा काट रही एक कैदी के गर्भवती हो जाने से खलबली मच गयी. वह छह महीने की गर्भवती है. उधर, इसकी खबर पाकर पुरुषों के जेल अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में कैद उसका पति अवाक है. उसने प्रेसिडेंसी जेल के अधीक्षक के पास इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उसका आरोप है कि जेल में निगरानी के अभाव में उनकी पत्नी गर्भवती हुई है.
खबर है कि कुछ अलीपुर प्रेसिंडेंसी जेल के कुछ पुरुष कैदी व अलीपुर महिला जेल की कुछ महिला कैदियों को लेकर एक अंग्रेजी नाटक का अभ्यास अलीपुर सेंट्रल जेल में किया जा रहा था.
उसी दौरान वह महिला किसी पुरुष कैदी के संपर्क में आयी और गर्भवती हो गयी. हालांकि मामले में आइजी (कारागार) रणवीर कुमार ने मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते प्रतिक्रिया नहीं दी.