घरेलू विवाद को सुलझाने पहुंचा था पुलिसवाला
कोलकाता : दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े को शांत करने गया एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आयी हैं. हमले में उसका एक दांत भी टूट गया.
घटना इजरा स्ट्रीट की है. घायल सब इंस्पेक्टर सुभोजीत घोष हेयर स्ट्रीट थाने में कार्यरत हैं. पुलिस ने दोनों भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिषेक सिंह (24) और अमृतेष सिंह (22) हैं.
क्या था मामला : पुलिस के मुताबिक अभिषेक और अमृतेष के पिता सुनील सिंह का इजरा स्ट्रीट में इलेक्ट्रिक की दुकान है. अमृतेष अपने पिता के साथ उनके व्यापार में मदद करता है, जबकि अभिषेक नशे का शिकार है. शनिवार रात को भी वह शराब के नशे में घर में आया और किसी बात को लेकर अमृतेष के साथ झगड़ने लगा. झगड़ा बढ़ता देख परिवार के एक सदस्य ने कोलकाता पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी खबर दी और सहायता मांगी.
घायल सब इंस्पेक्टर सुभोजीत घोष ने बताया कि जब वह उस फ्लैट में भाइयों का झगड़ा सुलझाने पहुंचा तो उसे देख दोनों भाइयों ने उस पर हमला कर दिया. इसमें उनकी एक दांत भी टूट गयी है. गंभीर हालत में सुभोजीत को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद रविवार सुबह उन्हें घर भेज दिया गया.