11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख के नकली नोट जब्त, दो गिरफ्तार

– मालदा पुलिस ने बिहार के दो आरोपियों को दबोचा – बांग्लादेशी सीम कार्ड व अन्य दस्तावेज भी जब्त मालदा : छह लाख रुपये के नकली नोट के साथ मालदा पुलिस ने बिहार के दो कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है.रविवार तड़के मालदा के वैष्णवनगर थाना के 16 माइल इलाके से पुलिस ने दोनों को […]

– मालदा पुलिस ने बिहार के दो आरोपियों को दबोचा

– बांग्लादेशी सीम कार्ड अन्य दस्तावेज भी जब्त

मालदा : छह लाख रुपये के नकली नोट के साथ मालदा पुलिस ने बिहार के दो कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है.रविवार तड़के मालदा के वैष्णवनगर थाना के 16 माइल इलाके से पुलिस ने दोनों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. इनके पास से एक बांग्लादेशी सीम कार्ड कुछ कागजात भी जब्त किये गये हैं. अपराधी लाल बहादुर सहनी बिहार के पश्चिम चंपारण मोहम्मद अली मोतीहारी जिले का रहनेवाला है.

नोट कपड़े से भरे बैग में छिपा कर ले बिहार ले जाये जा रहे थे. जब्त नोटों में 200 एक हजार के नोट 800 नोट 500 के हैं. जब्त नकली नोट तस्कर लाल बहादुर मजदूरों के माध्यम से हाटबाजारों में चलवा रहा था. मोहम्मद अली इस साल मालदा होकर कई बार बांग्लादेश भी गया है. उसने बताया कि बांग्लादेश के एक जगह से वह नकली नोटों को करियर के माध्यम से मालदा लाता था. वह वैष्णवनगर कालियाचक के कुछ अपराधियों को इस्तेमाल करता था. लालबहादुर के खिलाफ चोरी, छिनताई, डकैती, हत्या समेत कई शिकायतें दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें