– नरम पड़े गुरुंग
– वाहनों की व्यवस्था नहीं होगी, बच्चों को पैदल ही जाना होगा स्कूल
– आंदोलन से छूटी पढ़ाई के लिए छुट्टी के दिनों में भी कक्षाएं लेने को कहा
कोलकाता/दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग ने कहा है कि 13 सितंबर से दाजिर्लिंग पार्वत्य इलाके के स्कूल खुल जायेंगे. गुरुंग ने गुरुवार को पार्वत्य इलाके में स्कूल व कॉलेज खोलने को लेकर विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के प्रमुखों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद गुरुंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अलग गोरखालैंड की मांग पर उनका आंदोलन जारी रहेगा. लेकिन शिक्षा की प्राथमिकता को देखते हुए मोरचा ने दाजिर्लिंग पार्वत्य क्षेत्र के सभी स्कूलों को 13 सितंबर से खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है, लेकिन उनके लिए परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी.
छात्रों को पैदल ही स्कूल जाना होगा. स्कूल प्रबंधन को बाहर के छात्रों व पैदल नहीं पहुंच सकने वाले छात्रों के लिए स्कूल में बोर्डिग की व्यवस्था करनी होगी. वाणिज्यिक संस्थानों के लिए भी यह छूट लागू होगी. उन्होंने कहा कि छात्र ही भविष्य हैं तथा गोरखालैंड की आवाज हैं.
उन्होंने कहा कि सभी छात्रों व शिक्षकों को अलग गोरखालैंड की मांग पर हस्ताक्षर अभियान में शामिल होना होगा तथा हस्ताक्षरित प्रति भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बीते समय की पूर्ति के लिए शनिवार व रविवार को भी कक्षाएं लेनी होगी. बाहर के छात्रों को एयरपोर्ट व रेल स्टेशन से लाने के लिए स्कूलों को व्यवस्था करनी होगी.