सिलीगुड़ी: महानगरों में तो आये दिन अखबरों में खबर छपती है कि एक मॉल के ट्रायल रूम में पिन होल कैमरा पाया गया है, तो किसी होटल के बाथरूम में कैमरे मिले हैं. जहां से युवतियों के एमएमएस बनाने का काम चल रहा था. सिलीगुड़ी में भी दुष्कर्म की बात हो या युवतियों के साथ छेड़खानी की खबरें आती रहती हैं. ऐसे ही खबर मिली है कि शहर के कई मॉलों के ट्रायल रूम व होटलों के बाथरूम में पिन होल कैमरें लगाने की खबर आ रही हैं. जहां से युवतियों के एमएमएस बनाये जा रहे हैं.
पर अभी तक पुलिस इसकी खुलासा नहीं कर पायी हैं. पर आम लोगों को ट्रायल रूम में कपड़ें ट्रायल करने के पहले सावधानी बरतनी चाहिए. नहीं तो कब किसका एमएमएस बन जाये पता ही नहीं चलेगा. ऐसे ही होटलाें के बाथरूम में भी सावधानी बरते. पैसे कमाने की चक्कर में लोग एमएमएस बनाने तक का सहारा ले रहे हैं.
इसलिए इन जगहों में जब भी जाये पूरी सावधानी बरतें. इस संबंध में पूछने पर सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि ऐसे मामले तो मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता जैसे महानगरों में आये हैं. पर सिलीगुड़ी में ऐसी कोई खबर नहीं मिली हैं. पर पुलिस इसकी जांच करेगी. ऐसी कोई खबर है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
कैसे लगायें कैमरे का पता
सबसे पहले जब आप ट्रायल रूम के सामने पहुंचे तो अपने मोबाइल फोन से एक कॉल कर के इस बात की जानकारी कर ले की आप के फोन से कॉल हो रहा हैं. इसके बाद ट्रायल रूम में जाये, अंदर जाते ही अपनी ड्रेस के ट्रायल करने से पहले फिर से एक कॉल करे. यदि कॉल नहीं हो तो इसका मतलब ट्रायल रूम में गोपनीय कैमरे लगे हैं. ऐसा फाइबर ऑप्टिकल केबल के द्वारा मोबाइल के सिंग्नल ट्रान्सफर को बाधित करने की वजह से होता हैं.