कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम थाना इलाके के मेहंदीपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार यात्रियों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस पांचग्राम से बहरमपुर जा रही थी. 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदीपुर में एक दस चक्के के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. इससे बस सड़क के किनारे नाले में पलट गयी. घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें से चार की स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. दूसरी ओर, बस दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी है तथा क्रेन की मदद से बस को निकालने में जुट गयी.