कोलकाता: भाजपा सांसद और पार्टी के बंगाल प्रभारी वरुण गांधी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर तृणमूल कांग्रेस से हिसाब लिया जायेगा. महाजाति सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में गांधी का कहना था कि भले तृणमूल कांग्रेस आज भाजपा कार्यकर्ताओं पर जितना चाहे आर्थिक या शारीरिक तौर पर जुल्म कर ले और उन्हें प्रताड़ित कर ले लेकिन छह-आठ महीने बाद जब केंद्र में हमारी (भाजपा की) सरकार बनेगी तब एक-एक कार्यकर्ता का हिसाब लिया जायेगा.
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि आज ममता बनर्जी बड़ी हस्ती बन गयी हैं. लेकिन उन पर भाजपा ने दया दिखायी थी. अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी ने उन पर दया दिखाते हुए उन्हें बड़ा मंत्रलय दिया था. बनर्जी को अहंकार छोड़ देना चाहिए. उन्हें याद रखना चाहिए कि बड़े-बड़े साम्राज्य घमंड के कारण एक क्षण में खत्म हो गये. जितना बड़ा पेड़ होता है उसे उतना ही झुकना चाहिए. ममता बनर्जी ने जब संसद से इस्तीफा दिया था तब भाजपा ने ही उनका समर्थन किया था.
कांग्रेस ने सांप्रदायिक विभाजन किया है
गांधी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में देश की प्रतिष्ठा और सम्मान दावं पर होगा. कांग्रेस ने वोट-बैंक की राजनीति के लिए देश में सांप्रदायिक विभाजन किया है. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव आपके और मेरे बारे में नहीं है. इस चुनाव में देश की प्रतिष्ठा और सम्मान दावं पर होगी. देश को गलत हाथों में जाने से रोकना होगा. वरुण का कहना था कि कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए एक समुदाय की तरफदारी और दूसरे का अपमान करते हैं. इससे देश को नुकसान होता है.
भाजपा सभी समुदायों का सम्मान करती है
भाजपा सभी समुदायों का सम्मान करती है. वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. वह समान अधिकारों पर भरोसा करती है. कोई व्यक्ति राम है या रहीम, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों से और भी जुड़ने की सलाह दी. उनका कहना था कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से चर्चा की है कि सरकार बनने की सूरत में कार्यकर्ताओं की आर्थिक तौर पर मदद की जायेगी. इसके तहत उन्हें रोजगार देना, उनकी लड़कियों की शादी कराना आदि शामिल है. बंगाल के संबंध में उनका कहना था कि छह-आठ महीने के बाद सरकार बनने पर केंद्र में बंगाल से तीन केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व गांधी कालीघाट मंदिर भी गये और देवी काली के दर्शन किये.