कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल राय ने कहा कि सारदा चिटफंड घोटाला मामले में वह सीबीआई की जांच में ‘‘पूरी तरह सहयोग’’ करेंगे और दावा किया कि उन्होंने कोई ‘‘अनैतिक कार्य’’ नहीं किया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल सुबह जांच एजेंसी (सीबीआई) से मुलाकात करुंगा और जांच में पूरी तरह सहयोग करुंगा. लेकिन पहले दिन मैंने जो कहा था आज भी मैं वही दोहरा रहा हूं. मैं कभी भी अनैतिक काम में व्यक्तिगत रुप से या पार्टी पद पर रहते हुए शामिल नहीं रहा.’’ पूर्व रेल मंत्री को सीबीआई ने सारदा घोटाले के सिलसिले में उपस्थित होने के लिए सम्मन भेजा है.