हावड़ा : कोलकाता के दमदम में चलती बस में एक शिक्षिका से उस वक्त छेड़छाड़ हुई जब वह संतरागाछी स्थित अपने स्कूल जा रही थी.पुलिस ने जागचा थाने में महिला की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी का जिक्र करते हुए कहा कि 28 वर्षीय राजन राय ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और इसके बाद बस के अंदर उसका हाथ पकड़ लिया.
पुलिस ने कहा कि उसने जब शोर मचाया तो एक सहयात्री ने कोलकाता पुलिस के हेल्पलाइन नंबर ‘100’ पर फोन किया जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बस को संतरागाछी में रोककर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बाद में संतरागाछी सेंट्रल स्कूल की शिक्षिका ने हावड़ा जिले के जागचा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.